बीकानेर (राजस्थान), 27 अप्रैल, (भाषा)। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैकरों ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर हैक कर लिया। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हैकरों ने कथित तौर पर कुलपति की तस्वीर हटा दी और संदेश लिखा कि वह किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं, बल्कि इसलिए आए हैं ताकि सभी विद्यार्थियों की आवाज विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंच जाए।
सूत्रों ने बताया कि हैकरों ने कथित तौर पर लिखा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन सही नहीं है।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति अंबरीश शरण विद्यार्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक करके इस तरह का संदेश देना अनैतिक है और मामले की जांच कराई जा रही है।
भाषा सं कुंज बिहारी धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.