scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशबहस के बाद अज्ञात लोगों ने 12वीं के छात्र को चाकू मारा : पुलिस

बहस के बाद अज्ञात लोगों ने 12वीं के छात्र को चाकू मारा : पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र से बहस के बाद बाइक सवार दो लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित छात्र की पहचान मंगोलपुरी निवासी शुभम के रूप में हुई है और यह घटना सोमवार को तब हुई, जब परीक्षा देने के बाद वह स्कूल से बाहर निकला था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, स्कूल से निकलते समय गलती से एक मोटरसाइकिल उसे छूकर निकल गई, जिसे लेकर छात्र और दोपहिया वाहन पर सवार दो अज्ञात लोगों के बीच कहासुनी हो गई।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दो और साथियों को बुलाया और छात्र की पिटाई करने के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा के अनुसार छात्र खुद को बचाने के लिए स्कूल के अंदर भागने में सफल रहा और बाद में उसे इलाज के लिए एसजीएम अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि छात्र की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

शर्मा ने कहा, “हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।”

पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दो लोगों की पहचान कर ली गई है, लेकिन वे फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments