scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशबहराइच में जमीन विवाद में महिला की हत्या

बहराइच में जमीन विवाद में महिला की हत्या

Text Size:

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 21 अप्रैल (भाषा) बहराइच जिले के नानपारा इलाके में बृहस्पतिवार को जमीन के बंटवारे से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगला देवी (80) कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम केशवापुर में अपनी बेटी प्रेमा के यहां रहती थी। मंगला देवी का पुत्र रामचंद्र एवं पोता गुड्डू मटेरा थानांतर्गत धनौली गांव में रहते हैं। दादी और पोते के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर विवाद था।

उन्होंने बताया कि इसी बात से नाराज गुड्डू अपनी बुआ प्रेमा के घर केशवापुर पहुंच गया और वहां रह रही दादी मंगला देवी को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोली मारकर भाग रहे आरोपी गुड्डू को ग्रामिणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि मंगला देवी ने अपनी बेटियों के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर दी थी। जानकारी होने पर पौत्र गुड्डू यादव ने नाराज होकर उन्हें गोली मार दी।

हत्या में प्रयुक्त बंदूक घटनास्थल से बरामद कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments