शहडोल, 17 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के शहडोल में एक चोर का पीछा करने के दौरान 54 वर्षीय स्कूली शिक्षक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शासकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जेठू सिंह ने बताया कि घटना रविवार देर रात शहडोल रेलवे स्टेशन पर हुई और मृतक की पहचान सागर में एक निजी स्कूल में शिक्षक मनोज नेमा के रुप में हुई है।
सिंह ने बताया कि मनोज रविवार रात दुर्ग-अजमेर ट्रेन से भिलाई से सागर के लिए जा रहे थे तभी ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति ने किसी को फोन करने के लिए उनसे उनका मोबाइल फोन लिया। उनके अनुसार जब शहडोल स्टेशन पर रुकने के लिए ट्रेन की गति धीमी हुई तो अचानक आरोपी फोन लेकर भागने लगा।
उन्होंने कहा कि मनोज ने उसका पीछा करना शुरु किया लेकिन भागने के दौरान वह फिसल कर पटरी पर गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बाद में शहडोल के खीरी गांव के निवासी राजेंद्र सिंह को मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
भाषा सं दिमो मनीषा राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.