शिलांग, 18 मई (भाषा) केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि वे प्रयोगशालाओं में किए जा रहे अपने अनुसंधानों के परिणामों को खेतों तक लेकर आएं और भविष्य की खाद्य सुरक्षा की चुनौती से निपटने में मदद करें।
सिंह ने यह भी कहा कि ‘‘देश की बड़ी आबादी के मद्देनजर यह तय है कि भविष्य में खाद्य सुरक्षा की चुनौती सामने आएगी।’’
केन्द्रीय मंत्री ने मांगों को ध्यान में रखते हुए कहा कि भविष्य में खाद्यान्न की ऊपज बढ़ाने की जरूरत होगी।
मेघालय के रि भोई जिले में आईसीएआर के वैज्ञानिकों और किसानों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘बड़ी आबादी के दबाव के मद्देनजर भविष्य में खाद्य सुरक्षा की चुनौती पैदा होना तय है। हमारा फोकस प्रयोगशालाओं में किए जा रहे अध्ययनों के परिणामों को खेतों में लागू करने पर होना चाहिए।’’
मंत्री ने कहा कि हरित क्रांति (फसलों से जुड़ी) के बावजूद देश को ‘‘बेहतर गुणवत्ता वाला अनाज उपजाने की जरूरत है।’’
केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और मेघालय के कृषि विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय से कहा कि वे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए साथ मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा कि राज्य में मोरिंगा (सहजन) के पेड़ लगाने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि वे बड़ी मात्रा में कार्बन का अवशोषण कर सकते हैं।
वह कॉलेज के सुअर पालन, कुक्कुट पालन और डेयरी विभाग में भी गए।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.