scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद् जगन्नाथ के साथ वार्ता की

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद् जगन्नाथ के साथ वार्ता की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ उपयोगी चर्चा हुई। भारत और मॉरीशस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर हमने चर्चा की।’’

प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के बेटे हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर इन दिनों सपरिवार भारत के दौरे पर हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments