नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप शिक्षकों के कौशल विकास के महत्व को देखते हुए राष्ट्रव्यापी स्तर पर अध्यापक शिक्षा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये ‘मालवीय मिशन’ विकसित करने पर बल दिया।
शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधान ने शिक्षकों के क्षमता निर्माण एवं विकास के लिये संस्थागत तंत्र संबंधी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप शिक्षकों को कौशल सम्पन्न बनाने के लिये बहुआयामी पहल को अपनाने की जरूरत है।
प्रधान ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अध्यापक शिक्षा के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षकों की शिक्षा के लिये बहुआयामी दृष्टिकोण की जरूरत है जिसमें भारतीय मूल्यों, भाषाओं, ज्ञान, परंपरा आदि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।
भाषा दीपक
दीपक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.