scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशपवनहंस लिमिटेड की वेबसाइट हैक कर हजारों रुपये के टिकट बुक कराए

पवनहंस लिमिटेड की वेबसाइट हैक कर हजारों रुपये के टिकट बुक कराए

Text Size:

नोएडा, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-वन थाने में पवन हंस लिमिटेड कंपनी के एक अधिकारी ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर एक स्थित पवनहंस लिमिटेड में काम करने वाले अधिकारी आरएस चौहान ने मंगलवार रात फेस-वन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंकित वर्मा और उसके तीन साथियों ने कंपनी की ई-मेल आईडी व वेबसाइट को हैक करके कई लोगों से हजारों रुपये लेकर पवन हंस हेलीकॉप्टर का टिकट बुक किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कि इससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। वर्मा के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

सं. पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments