scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपंजाब : अमृतसर के एक अस्पताल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

पंजाब : अमृतसर के एक अस्पताल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

अमृतसर, 14 मई (भाषा) पंजाब के अमृतसर स्थित सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने यह जानकरी दी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में ओपीडी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद आग लगी और इसने हृदय रोग विभाग, एक्स रे और त्वचा रोग विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस अस्पताल का संचालन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की देखरेख में होता है।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव देवगन ने संवाददाताओं को बताया कि तेल का रिसाव होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी व उसके बाद धमाका हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रभावित वार्ड के मरीजों को समय पर सुरक्षित निकाल लिया गया। देवगन ने कहा कि जान का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अस्पताल की अवसंरचना को क्षति पहुंची है।

पंजाब के लोक निर्माण और ऊर्जा विभाग के मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग की इस घटना की गहन जांच कराई जाएगी।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments