पल्ली (सांबा), 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत चुनाव और सात दशकों में पहली बार जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव सुनिश्चित करके जम्मू-कश्मीर को वास्तविक रूप में स्वशासन दिया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पंचायतों को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है।
केंद्रीह मंत्री ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”जम्मू-कश्मीर को अक्सर स्वशासन के नारों के लिए जाना जाता था। यदि स्वशासन का सार और अर्थ, जमीनी स्तर से पैदा हुआ लोकतंत्र है तो वह केवल मोदी ही हैं, जिन्होंने आजादी के 70 साल बाद पहले सफल पंचायत चुनाव और फिर पहली बार जिला विकास परिषद चुनाव कराकर हमें स्वशासन की अवधारणा से परिचित कराया।”
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित इस रैली को प्रधानमंत्री ने भी संबोधित किया।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.