scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशन्यायालय ने वरिष्ठ वकील के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने पर नाराजगी जताई

न्यायालय ने वरिष्ठ वकील के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने पर नाराजगी जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक वरिष्ठ वकील के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने पर कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की पीठ ने कहा कि अदालत नहीं आने का यह आचरण स्वीकार्य नहीं है।

पीठ ने कहा, ‘‘हम इस आचरण को नहीं समझते। आप अदालत क्यों नहीं आ रहे हैं? हम सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अदालत में बैठते हैं। यह अस्वीकार्य है। मामलों में पैरवी के लिए वकील अदालत में मौजूद रहते हैं। आप लोग बस पांच मिनट के लिए स्क्रीन पर आ जाते हैं तथा फिर कहीं और चले जाते हैं। आप विभिन्न वजहों से व्यस्त वकील हैं। हम इसकी सराहना नहीं करते हैं।’’

पीठ ने उस मामले में आगे सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें वकील ऑनलाइन पेश हुए थे। पीठ ने सख्त लहजे में उन्हें सोमवार को अदालत आने के लिए कहा।

वकील ने पीठ की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘अदालत जो कुछ भी कहती है, वह कानून के शब्द होते हैं।’’

उच्चतम न्यायालय कोविड महामारी के कारण मार्च 2020 से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मामलों की सुनवाई कर रहा है। बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर न्यायालय समय-समय पर शर्तों को नरम या सख्त करता रहा है।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments