scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशन्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया, न्यायमूर्ति बी परदीवाला को उच्चतम न्यायालय भेजने की कॉलेजियम की सिफारिश

न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया, न्यायमूर्ति बी परदीवाला को उच्चतम न्यायालय भेजने की कॉलेजियम की सिफारिश

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धुलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जमशेद बी. परदीवाला को पदोन्नत कर शीर्ष अदालत भेजने की सिफारिश की है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

न्यायमूर्ति धुलिया उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दूसरे न्यायाधीश होंगे, जिन्हें पदोन्नत करके शीर्ष अदालत भेजा जाएगा, जबकि न्यायमूर्ति परदीवाला पारसी समुदाय से सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचने वाले चौथे न्यायाधीश होंगे।

दस अगस्त 1960 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के सुदूर गांव मदनपुर में जन्मे न्यायमूर्ति धुलिया ने 1986 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से, जबकि 12 अगस्त 1965 को मुंबई में जन्मे न्यायमूर्ति परदीवाला ने 1990 में गुजरात उच्च न्यायालय से वकालत शुरू की थी।

उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण के अलावा न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव शामिल हैं।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments