scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशनोएडा में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश

नोएडा में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश

Text Size:

नोएडा, नौ मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लगीं सभी स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए रोज शाम को प्राधिकरण के अधिकारी गश्त करेंगे। अगर कहीं भी स्ट्रीट जलती हुई न मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीईओ के निर्देश पर डीजीएम सलिल यादव रविवार देर शाम कई सड़कों पर घूमे। कई जगह लाइटें बंद मिलीं। कोई भी प्रबंधक व वरिष्ठ प्रबंधक फील्ड में नहीं मिला, जिस पर डीजीएम ने इन सभी को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में कनवर्ट करने का जिम्मा सूर्या कंपनी को दे रखा है। सूर्या कंपनी ही पुरानी सोडियम लाइटों को एलईडी में कनवर्ट कर रही है। नयी स्ट्रीट लाइटें भी भी लगाएगी।

भाषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments