scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशनदी में डूबने से किशोर की मौत

नदी में डूबने से किशोर की मौत

Text Size:

दमोह (मध्य प्रदेश), 17 मई (भाषा) दमोह जिले में 15 वर्षीय एक बालक की अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गैसाबाद थान के प्रभारी अरविंद सिंह लोधी ने बताया कि सोमवार की दोपहर देवरा, जमसा गांव के तीन किशोर नहाने के लिए व्यरामा नदी में गए थे। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे, उनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक किशोर की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अभय पटेल के रुप में हुई है।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments