scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशदुबई में आग लगने की घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता, पत्नी की मौत, केरल पीसीसी प्रमुख ने शोक जताया

दुबई में आग लगने की घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता, पत्नी की मौत, केरल पीसीसी प्रमुख ने शोक जताया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 16 अप्रैल (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष व सांसद के. सुधाकरण ने दुबई के आवासीय भवन में लगी भीषण आग में पार्टी कार्यकर्ता और उसकी पत्नी की मौत पर रविवार को शोक जताया।

अधिकारियों के अनुसार, केरल के रहने वाले दंपती के अलावा 14 अन्य लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोग जख्मी हुए हैं।

फेसबुक पोस्ट में सुधाकरण ने केरल के मलप्पुरम जिले के वेंगारा के रहने वाले रिजेश कालंगदान और उनकी पत्नी जेशी कांदमंगलाथ की मृत्यु पर शोक जताया है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि राजेश कांग्रेस कार्यकर्ता था और वह दुबई के सामाजिक और सांस्कृतिक हलके में सक्रिय था। उसकी पत्नी जेशी वहां शिक्षिका थी।

सुधाकरण ने कहा कि यह दुख की बात है कि दंपती अपने सपनों के घर में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान उनके साथ यह त्रासदी हुई।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments