scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो : वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवाएं करीब दो घंटे रहीं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो : वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवाएं करीब दो घंटे रहीं प्रभावित

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन के एक खंड पर बृहस्पतिवार को सिग्नल में कुछ तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे तक सेवाएं प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वायलेट लाइन दिल्ली में कश्मीरी गेट को हरियाणा के राजा नगर सिंह (बल्लभगढ़) से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”सिग्नल प्रणाली में कुछ तकनीकी खराबी के कारण सेवाओं में देरी हुई और प्रभावित हिस्से में सीमित अवधि के लिए ट्रेनें चलाई गईं।”

डीएमआरसी ने पूर्वाह्न करीब दस बजे ट्वीट किया, ”कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच वायलेट लाइन पर सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य।’

डीएमआरसी ने पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर फिर से ट्वीट किया कि मेट्रो लाइन पर सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं।

भाषा फाल्गुनी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments