scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशदिल्ली में विद्यालय खुले रहेंगे, विशेषज्ञों से विचार विमर्श करके नए एसओपी बनाए जाएंगे

दिल्ली में विद्यालय खुले रहेंगे, विशेषज्ञों से विचार विमर्श करके नए एसओपी बनाए जाएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली,20 अप्रैल (भाषा) दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों में प्रत्यक्ष (ऑफलाइन) कक्षाएं जारी रहेंगी लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो और ऐसा नहीं होने पर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह भी फैसला किया है कि विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा कर विद्यालयों के लिए पृथक मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की जाएंगी।

कोविड महामारी के कारण दो साल बाद विद्यालय खुले हैं,लेकिन इनके खुलने के कुछ ही हफ्तों बाद स्कूलों में संक्रमण के मामले सामने आने संबंधी खबरों से चिंता पैदा हो गयी है।

विशेषज्ञ पढ़ाई के नुकसान का हवाला देते हुए विद्यालयों को बंद करने के विरुद्ध चेतावनी देते रहे हैं।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ इस पर जोर दिया गया कि विशेषज्ञों से विचार विमर्श करके कोविड-19 से बचाव तथा इसके प्रबंधन के वास्ते स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार की जाएं और स्कूल प्रबंधन उनका कड़ाई से लागू होना सुनिश्चित करे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ छात्रों के व्यापक हित में, नियमों का अनुपालन नहीं होने अथवा एसओपी के उल्लंघन के मामलों में निवारक प्रभाव पैदा करने के लिए जुर्माना लगाया जाए। सभी एजेंसियों को सतर्क रहने और हालात जैसे भी पैदा होते हैं, उनसे निपटने के लिए समन्वय में काम करने का सुझाव दिया गया है।’’

डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य करने और उल्लंघनकर्ताओं पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ विद्यालय बंद नहीं किये जाएंगे और ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। विद्यालयों से सभी मामलों की जानकारी शिक्षा विभाग को देने को कहा गया है , उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विद्यालयों में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।’’

भाषा

शोभना उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments