scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशदिल्ली में रुक-रुक कर बारिश, 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान

दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश, 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को रुक-रुक कर बारिश और बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

आईएमडी के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग और लोधी रोड केंद्र में 0.6-0.6 मिमी और पालम केंद्र में 2.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के मौसम बुलेटिन के मुताबिक, सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 77 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने ओखला फेज-2 और गुलमोहर पार्क स्थित डीडीए मार्केट शॉपिंग परिसर में पेड़ गिरने की सूचना दी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और शहर में कई जगह यातायात प्रभावित हुआ। जलजमाव के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments