नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 673 नए मामले आए तथा चार और लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 2.77 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
दिल्ली में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई जो पिछले दो महीने में किसी एक दिन मौत के सबसे ज्यादा मामले हैं। दिल्ली में सात मार्च को तीन लोगों और चार मार्च को चार लोगों की मौत हो गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 899 नए मामले आए तथा संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को 1032 नए मामले आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 18,99,745 और मृतक संख्या 26,192 हो गई है। एक दिन पहले कुल 24,317 नमूनों की जांच की गई।
बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में शनिवार को पृथक-वास में 3122 मरीज समेत कुल 3936 उपचाराधीन मरीज हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 9581 बिस्तर हैं जिनमें से 154 पर मरीज हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1706 है।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.