scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशदिल्ली : ऑटो चालक ने एसएसबी कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या की

दिल्ली : ऑटो चालक ने एसएसबी कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक ऑटो-चालक ने बहस होने पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 35 वर्षीय एक कांस्टेबल की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार रणवा ने मामूली बात पर बहस होने के बाद 40 वर्षीय विनोद के चेहरे पर मुक्का मारा था।

उन्होंने बताया कि उसके हमले से आहत होकर विनोद ने रणवा की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 2.39 बजे हमें एक राहगीर ने फोन कर बताया कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-4 में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है।’’

अधिकारी ने बताया कि उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी मीना ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ऑटो चालक पर साल 2018 में भी मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि रणवा आरके पुरम में एक सरकारी क्वार्टर में रहता था।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments