scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशदिल्ली, इजराइल मानवता के कल्याण व शांति के लिए मिलकर काम कर सकते हैं: केजरीवाल

दिल्ली, इजराइल मानवता के कल्याण व शांति के लिए मिलकर काम कर सकते हैं: केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने मंगलवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और इजराइल मानवता के कल्याण और शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

बयान के मुताबिक, केजरीवाल और गिलोन ने समय के साथ दिल्ली और इजराइल के बीच संबंधों को और बढ़ाने के संबंध में चर्चा की।

बयान में कहा गया, ”उन्होंने दोनों देशों के साझा समृद्ध इतिहास के बारे में बात करने के साथ ही इन्हें और मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। दोनों ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि कैसे दिल्ली और इजराइल सकारात्मक प्रगति की दिशा में काम करने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं।”

बयान में गिलोन के हवाले से कहा गया, ” मैं दिल्ली में रहता हूं, ऐसे में केजरीवाल मेरे भी मुख्यमंत्री है। मैं उनसे मुलाकात करके बेहद खुश हूं।”

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments