scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशदिल्ली अस्पताल गोलीबारी : सरकार के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ली

दिल्ली अस्पताल गोलीबारी : सरकार के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ली

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में गोलीबारी की घटना के मद्देनजर बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली।

डॉक्टरों के संगठन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि अस्पताल में कर्मचारियों और मरीजों के लिए सुरक्षा उपायों में सुधार के संबंध में दिल्ली के विशेष स्वास्थ्य सचिव दानिश अशरफ के साथ बैठक हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारी मांगों पर विचार करेगा। विभाग ने डॉक्टरों और मरीजों की सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाने और सुरक्षा गार्ड के लिए वॉकी-टॉकी जैसे उपाय करने पर सहमति जताई है।’’

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि अशरफ ने अस्पताल परिसर में पुलिस गश्त का आश्वासन दिया है।

संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने हड़ताल खत्म करने के लिए पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

रविवार को जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड के अंदर एक किशोर ने 32 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में अगले दिन डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments