scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशदक्षिण दिल्ली के 'इंटर-कनेक्टिविटी' केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन

दक्षिण दिल्ली के ‘इंटर-कनेक्टिविटी’ केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह और तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर के बीच ‘इंटर-कनेक्टिविटी’ की सुविधा के लिए तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन को दक्षिण दिल्ली के नए ‘मेट्रो हब’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, मौजूदा स्टेशन को ऊपर किया जा रहा है, नया स्टेशन भूमिगत होगा और एक भूमिगत मार्ग भुगतान क्षेत्र के माध्यम से दो निकटवर्ती स्टेशनों को जोड़ेगा।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (लाइन-6 वायलेट) और तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर के बीच इंटर-कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाने के लिए तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन को चौथे चरण में इंटर-चेंज स्टेशन में बदला जा रहा है। ’’

अधिकारियों ने कहा कि एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर में चार एलिवेटेड स्टेशन और 11 भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर में एरोसिटी, छतरपुर, साकेत जी ब्लॉक और तुगलकाबाद में चार इंटरचेंज स्टेशन होंगे, जो इसे डीएमआरसी नेटवर्क के सबसे महत्वपूर्ण कॉरिडोर में से एक होंगे।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments