scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशतेलंगाना सरकार ने अनेक आईएएस अधिकारियों के तबादले किये

तेलंगाना सरकार ने अनेक आईएएस अधिकारियों के तबादले किये

Text Size:

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना का आदेश जारी किया।

मुख्य सचिव सोमेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्योति बुद्ध प्रकाश का तबादला कर उन्हें उद्योग तथा वाणिज्य विभाग में सचिव (हथकरघा, वस्त्र और हस्तशिल्प) बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के सचिव राहुल बोज्जा को रजिस्ट्रेशन एंड स्टांप में आयुक्त तथा महानिरीक्षक एवं सर्वे समाधान तथा भू रिकॉर्ड का आयुक्त और निदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आदेश के अनुसार जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त वी करुणा का तबादला कर शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments