scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतेलंगाना के उपमुख्यमंत्री ने प्रताड़ना की शिकार आदिवासी महिला को सरकारी मदद का वादा किया

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री ने प्रताड़ना की शिकार आदिवासी महिला को सरकारी मदद का वादा किया

Text Size:

हैदराबाद, 24 जून (भाषा) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने सोमवार को एक आदिवासी महिला से मुलाकात की जिसे नागरकुरनूल जिले में चार लोगों ने कुछ दिन तक कथित रूप से प्रताड़ित किया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार अन्य सहायता के अलावा उसके इलाज का भी प्रबंध करेगी।

विक्रमार्क ने यहां सरकारी निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में महिला से मुलाकात की। महिला का पहले नागरकुरनूल जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया था, लेकिन बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए एनआईएमएस में स्थानांतरित कर दिया गया।

विक्रमार्क ने 27 वर्षीय महिला पर हुए हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उसके पूरी तरह ठीक होने तक इलाज का ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि अगर महिला के पास आवास नहीं है तो सरकार गरीब लोगों के लिए आवास योजना इंदिराम्मा के तहत उसे एक घर मुहैया कराएगी, उसके बच्चों को राज्य द्वारा संचालित सामाजिक कल्याण स्कूल में शिक्षा देगी और खेती के लिए जमीन भी देगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपियों को पहले ही रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद सरकार सख्त कदम उठाएगी। विक्रमार्क के साथ राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव भी थे, जिन्होंने इससे पहले नागरकुरनूल अस्पताल में महिला से मुलाकात की थी।

पुलिस अधिकारियों ने 22 जून को बताया कि खेत में काम के लिए नहीं पहुंचने पर आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नागरकुरनूल जिले के मोलाचिंतलापल्ली गांव में महिला पर उसकी बहन और बहनोई समेत चार आरोपियों ने हमला किया था। कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद उसे बचाया गया।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments