चेन्नई, 19 मई (भाषा) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 34,54,764 पहुंच गए।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमितों में 27 पुरुष और 15 महिलाएं हैं। संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 38,025 पर स्थिर है।
उसमें बताया गया है कि आज 41 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 34,16,417 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 322 है।
बुलेटिन के मुताबिक, चेन्नई में सबसे ज्यादा 23 मामले मिले हैं।
भाषा नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.