चेन्नई, 14 मई (भाषा) तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,54,591 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने बताया कि कोविड-19 के इन 35 नये संक्रमितों में संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से लौटे दो व्यक्ति भी शामिल हैं।
एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की संक्रमण से मौत नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 38,025 पर अपरिवर्तित रही। इसके अनुसार इस दौरान 51 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए जिससे अभी तक संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 34,16,158 हो गई। वर्तमान में 408 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.