scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशडॉक्टरों की संस्था ने फैमिली डॉक्टर की परंपरा को पुनर्जीवित करने की वकालत की

डॉक्टरों की संस्था ने फैमिली डॉक्टर की परंपरा को पुनर्जीवित करने की वकालत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) द एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियन्स ऑफ इंडिया (एएफपीआई) ने बृहस्पतिवार को पारिवारिक चिकित्सकों (फैमिली फिजिशियन) की अवधारणा को पुनर्जीवित करने और पारिवारिक चिकित्सा को नैदानिक विशेषज्ञता के रूप में लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में पारिवारिक डॉक्टरों की भूमिका और योगदान को उजागर करने के लिए 19 मई को विश्व परिवार चिकित्सक दिवस (फैमिली डॉक्टर्स डे) मनाया जा रहा है।

एएफपीआई के अध्यक्ष डॉ. रमन कुमार कहते हैं, “भारत में पारिवारिक चिकित्सक कोई नई अवधारणा नहीं है। ऐतिहासिक रूप से पारिवारिक चिकित्सक सामान्य चिकित्सक हुआ करते थे जो न केवल स्वास्थ्य प्रबंधकों के रूप में कार्य करते थे बल्कि परिवार के लिए एक मित्र, दार्शनिक, संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में भी कार्य करते थे।”

वे बताते हैं कि उस जमाने में समुदाय आसानी से सुलभ और किफायती पारिवारिक चिकित्सकों पर बहुत भरोसा करता था।

डॉ. कुमार ने कहा, “पिछले कुछ दशकों के दौरान उप-विशिष्टताओं में चिकित्सा के विभाजन ने प्रैक्टिस के सामान्य तरीके को समाप्त कर दिया है। एकल अंगों, प्रणालियों या रोगों में विशेषज्ञता पर ध्यान देने के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार प्रगति की गई। इन उप-विशेषज्ञों का विकास और अस्पतालों में उनकी उपलब्धता ने समुदाय में एक ऐसे चिकित्सक की बढ़ती मांग को जन्म दिया है, जो देखभाल करे, सुलभ हो और जो एक विशेषज्ञ भी हो।”

उन्होंने कहा, “ ‘फैमिली मेडिसिन’ नामक एक नैदानिक ​​विशेषता के उद्भव ने सामान्य चिकित्सा की प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित करने और ‘पारिवारिक चिकित्सक’ को फिर से परिभाषित करने की एक आशा पैदा की है, जो आधुनिक युग की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सबसे बेहतर प्रशिक्षित है।”

पारिवारिक चिकित्सा एक व्यक्ति-केंद्रित विशेषता है जो विशेष रूप से एक परिवार और सामान्य रूप से समुदाय के प्रति निरंतर उपचार संबंध के माध्यम से व्यापक देखभाल प्रदान करती है।

एएफपीआई की राष्ट्रीय सचिव डॉ. वंदना बूबना ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर एक मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली के महत्व पर जोर दिया है।

डॉ. बूबना ने कहा, “जटिल मामलों को संभालने के लिये मीडिया और जनता जहां तृतीयक देखभाल केंद्रों की सराहना कर रही है, वहीं प्राथमिक देखभाल कार्यबल जटिलताओं को रोकने व अस्पताल पर बोझ कम करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहा है फिर चाहे वह जांच हो, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, उपचार, घर पर पृथकवास के मामले या फिर सार्वजनिक क्षेत्र में टीकाकरण। वे हर जगह डटे हुए थे।”

डॉ. कुमार ने कहा कि समुदाय में चिकित्सा पेशे को लेकर बढ़ती नकारात्मक धारणाओं के मौजूदा परिप्रेक्ष्य में, इस पेशे में रोगी के विश्वास को फिर से स्थापित करने के लिए पारिवारिक चिकित्सा अभ्यास (फैमिली प्रैक्टिस) को बढ़ावा देने की बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा चिकित्सकों के आगे आने और परिवार चिकित्सा को एक विशेषज्ञता के रूप में चुनकर समुदाय में योगदान देने की जरूरत है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments