कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से अपराध की किसी भी घटना की सूचना पुलिस के साथ साझा करने का आह्वान किया ताकि त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
अभिषेक ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, भले ही वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े हों।
अभिषेक ने कहा, ‘‘दस करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य में छोटी-मोटी घटनाएं तो अकसर होती रहती हैं, लेकिन तब भी उन घटनाओं को टाला जाना चाहिए। हम अपराध के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरतते।’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि जांच में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी तथा अपराधियों के खिलाफ 24 घंटों के दौरान मुकदमा दायर होगा।
पुलिस भवन का उद्घाटन करने के लिए पॉयलन में मौजूद डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा, ”अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ अन्य राज्यों के विपरीत, पश्चिम बंगाल प्रशासन अपराध की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई शुरू करने में तत्पर है।
अभिषेक ने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में, प्रशासन शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आता है। उन जगहों के विपरीत, बंगाल में तुरंत न्याय दिया जाता है।’’
मुख्यमंत्री के भतीजे ने कहा, ”मैं मीडियाकर्मियों से आग्रह करता हूं कि वे किसी अपराध के बारे में कोई भी सूचना पुलिस को दें। इससे जांच में तेजी आएगी और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।”
उन्होंने आम लोगों से भी अनुरोध किया कि वे जांच में पुलिस की मदद करें।
भाषा सुरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.