scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशटीआरएस नेताओं का जोर : पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाए

टीआरएस नेताओं का जोर : पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाए

Text Size:

(लक्ष्मी देवी)

हैदराबाद, 27 अप्रैल (भाषा) सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कुछ नेताओं ने बुधवार को जोर दिया कि उनके संगठन को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरना चाहिए और उसे अपने राज्य की तरह ही देश को भी विकास पथ पर आगे ले जाना चाहिए।

टीआरएस कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं सहित राज्य के 33 जिलों के करीब 3,000 प्रतिनिधियों ने पार्टी के 21वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके पुत्र और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव और अन्य नेता भी बैठक में शामिल थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और राज्य से जुड़े मुद्दों सहित 13 प्रस्ताव पेश किए गए।

मुलुगु मंडल प्रजा परिषद की अध्यक्ष श्रीदेवी ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह से इतर पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए कहा, ‘हमें भविष्य के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिला है। हम वापस जाएंगे और अपने क्षेत्र के प्रत्येक सदस्य के साथ इन संकल्पों को साझा करेंगे।’

उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के पार्टी के प्रस्ताव का भी स्वागत किया और कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरे और इससे न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे देश को फायदा होगा।’

वारंगल मार्केटिंग कमेटी की अध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी ने भी ऐसा ही विचार व्यक्त किया और कहा कि टीआरएस राज्य में पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है और उसने सभी समुदायों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया है। उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है कि टीआरएस किसी भी अन्य राष्ट्रीय पार्टी की तरह राष्ट्रीय भूमिका निभाए। राज्य में लागू की गई मॉडल योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। दूरदर्शी वाले मुख्यमंत्री में वह बदलाव लाने की क्षमता है।’

पिछले सात वर्षों से टीआरएस के स्थापना दिवस समारोह में भाग ले रहे रंगा रेड्डी जिले के पार्टी कार्यकर्ता रमेश का भी जोर था कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभानी चाहिए।

पार्टी प्रमुख ने इससे पहले अपने स्वागत भाषण में कहा कि देश को एक राष्ट्रीय एजेंडा की जरूरत है, न कि किसी राजनीतिक मोर्चे की। बाद में, रामाराव ने भी एक प्रस्ताव पेश किया कि पार्टी को देश के हित में राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

भाषा

अविनाश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments