हैदराबाद, 16 मई (भाषा) तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने उन खबरों का हवाला देते हुए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘दोहरे इंजन वाली सरकार’’ के नारे पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया था कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कुछ उद्योगपतियों ने लगातार बिजली कटौती से तंग आकर बिजली आपूर्ति अधिकारियों की ‘‘आरती’’ उतारी है।
रामा राव ने खबरों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ पावरलेस (बिजली रहित) डबल इंजन सरकार’’।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीआरएस और भाजपा विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं।
भाजपा का कहना है कि केंद्र और तेलंगाना दोनों जगह पार्टी के सत्ता में रहने से ‘‘दोहरे इंजन वाली सरकार’’ के चलते राज्य को फायदा होगा।
राज्य में हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि तेलंगाना में ‘‘दोहरे इंजन वाली सरकार’’ की जरूरत है और मतदाताओं से एक समृद्ध राज्य के लिए भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की थी।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.