गोपेश्वर, 16 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के समीप पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से नेपाली मूल के एक मजदूर की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया ।
चमोली के अपर जिला सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को देर रात करीब पौने दो बजे मारवाड़ी पुल के पास रहने वाले नेपाली मूल के मजदूर पहाड़ी से गिरे मलबे में दब गए ।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया ।
नेगी ने बताया कि मलबे से दो व्यक्तियों को निकाला गया जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी थी तथा दूसरा घायल था । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उपचार के लिए ले जाया गया ।
एसडीआरएफ के सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के बीच जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक मजदूर का धड़ मलबे के नीचे दबा हुआ था और केवल उसका सिर ऊपर दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू होते ही मलबे में दबे मजदूर के ऊपर पहाड़ी का एक हिस्सा टूट कर गिरने लगा।
उन्होंने बताया कि मजदूर और बचाव दल के ऊपर पत्थर गिरते देख एसडीआरएफ के कांस्टेबल प्रदीप लसियाल और शेखर नगरकोटी ने सूझबूझ दिखाते हुए जेसीबी की मदद ली तथा मलबा हटाकर सुरक्षित तरीके से बचाव अभियान पूरा किया ।
मृतक मजदूर की पहचान नेपाल के सुरखेत गांव के रहने वाले गम बहादुर (35) के रूप में हुई है। घायल मजदूर का नाम दिनेश बहादुर (22) बताया जा रहा है जो नेपाल के कालिकोट का रहने वाला है ।
भाषा सं दीप्ति मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.