scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशजेएनयू प्रशासन ने शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख 13 मई तक बढ़ाई

जेएनयू प्रशासन ने शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख 13 मई तक बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 13 मई कर दिया है।

यह दूसरी बार है, जब 27 अप्रैल से शुरू हुए पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई है।

सहायक पंजीयक मनोज कुमार मनुज ने मंगलवार को जारी एक नोटिस में कहा, ”यह सभी के ध्यान में लाया जाता है कि (शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के मानसून सत्र 2021 में प्रवेश लेने वाले) विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को नौ मई, 2022 से 13 मई, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।”

2021 के मॉनसून सत्र में भर्ती होने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हुई थी और इसे एक मई को समाप्त होना था। शुरुआत में इसे नौ मई तक बढ़ा दिया गया था।

विश्वविद्यालय द्वारा अपनाई जाने वाली सत्रीय प्रणाली के तहत, विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के लिए प्रत्येक सत्र की शुरुआत में पंजीकरण करना आवश्यक है।

किसी भी विद्यार्थी को पंजीकरण के बिना पाठ्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं है।

भाषा फाल्गुनी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments