नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में सोमवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 35 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में पांच मवेशियों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग को अपराह्न तीन बजकर करीब 15 मिनट पर बटला हाउस इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘करीब 35-40 झोपड़ियों में आग लग गई थी, जिसे अपराह्न चार बजकर करीब 40 मिनट तक बुझा दिया गया।’’
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.