scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशजयशंकर ने आइसलैंड की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन पर चर्चा की

जयशंकर ने आइसलैंड की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को आइसलैंड की विदेश मंत्री थोर्डिस के ओलब्रून के साथ द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन तथा हाल में सम्पन्न भारत नार्डिक शिखर बैठक के बाद के कदमों के बारे में चर्चा की । जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘‘ आइसलैंड की विदेश मंत्री थोर्डिस के ओलब्रून के साथ गर्मजोशी भरी वार्ता हुई । दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष होने के महत्व को रेखांकित किया । ’’

उन्होंने कहा कि हाल में सम्पन्न हुई भारत नार्डिक शिखर बैठक के बाद के कदमों के बारे में चर्चा की ।

जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर भी विचारों का आदान प्रदान हुआ ।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments