scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशजमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के संयंत्र में विस्फोट, तीन लोग घायल

जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के संयंत्र में विस्फोट, तीन लोग घायल

Text Size:

जमशेदपुर (झारखंड), सात मई (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के कारखाने की एक गैस पाइपलाइन में शनिवार को हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ और घायल कर्मचारियों को टाटा के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस्पात निर्माता कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘हम सूचित करना चाहते हैं कि आज पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जमशेदपुर स्थित कारखाने के कोक संयंत्र में बनी छह नंबर की बैटरी (इकाई) से विस्फोट की आवाज सुनी गई। बैटरी-6 का मौजूदा समय में परिचालन नहीं हो रहा है और उसे तोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘ जमशेदपुर संयंत्र स्थित बंद हो चुकी बैटरी 6 की गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट में तीन कर्मचारी घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया कि धमाके से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और कर्मचारी बचने के लिए ईधर-उधर भागने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अन्य कर्मचारी जमीन पर गिरने से मामूली रूप से घायल हो गया।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments