बीजापुर, 19 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोत्तागुड़ा और पेगड़ापल्ली गांव के बीच नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के प्रधान आरक्षक संजीव कुमार घायल हो गये हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली शिविर से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के संयुक्क्त दल को कोत्तागुड़ा गांव की ओर गस्त में रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि 210 कोबरा बटालियन के जवान दोपहर बाद लगभग एक बजे कोत्तागुड़ा और पेगड़ापल्ली गांव के बीच जंगल में थे तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रधान आरक्षक संजीव कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की । इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए और बाद में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य सामान बरामद किया।
उन्होंने बताया कि नक्सली गोलीबारी के घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
भाषा सं संजीव संजीव रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.