scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशचुनाव आयोग त्रिपुरा में आगामी चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए उचित कदम उठाए : कांग्रेस

चुनाव आयोग त्रिपुरा में आगामी चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए उचित कदम उठाए : कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने त्रिपुरा की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘अराजकता और गुंडागर्दी करने’ का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग से आग्रह किया कि प्रदेश में आगामी चुनावों को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रखी।

बाद में अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘त्रिपुरा में वर्तमान सरकार द्वरा अराजकता पैदा की जा रही है, गुंडागर्दी हो रही है। स्थानीय निकाय के चुनावों में एक हजार से अधिक पदों पर विपक्ष के लोग खड़े नहीं हो सके।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्षी दलों और खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं पर हमले हो रहे हैं। अगरतला में कांग्रेस भवन पर हमला किया गया। रोजाना धमकी दी जा रही है।’’

कुमार ने कहा, ‘‘हमने मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष आग्रह किया कि एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए और उचित कदम उठाये जाएं।’’

त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments