देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने भी सोमवार को इस संबंध में पार्टी रणनीति बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की ।
यहां राज्य कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित कई प्रमुख नेता शामिल रहे ।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) मथुरादत्त जोशी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस चंपावत उपचुनाव को पूरी शिद्दत से एकजुट होकर लड़ेगी तथा विजय हासिल करेगी ।
उन्होंने कहा कि बैठक में उपचुनाव को लेकर राय मशविरा किया गया तथा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई ।
जोशी ने कहा कि चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी तय करने से पहले वहां के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रायशुमारी की जायेगी, जिसके लिए अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी एवं लोहाघाट के विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी ।
हाल में विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने के छह माह के भीतर उपचुनाव लड़कर विधानसभा का सदस्य बनना है। धामी ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी ।
विधायक कैलाश गहतोडी के 21 अप्रैल को चंपावत सीट से त्यागपत्र देने के बाद मुख्यमंत्री का वहां से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है । हालांकि, अभी उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है ।
भाषा दीप्ति दीप्ति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.