नोएडा (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा) गौतम बुद्ध नगर के जिला कारागार में मंगलवार सुबह एक कैदी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह ईकोटेक-प्रथम थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लुक्सर जेल में कैदी संदीप उर्फ ननकू ने फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
उनके अनुसार संदीप को सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने दो मार्च को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच एक उच्च स्तरीय समिति को सौंप गई है।
भाषा सं मनीषा राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.