scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशगोवा के पाली जलप्रपात में 80 लोग फंसे, 50 को बचाया गया, शेष को बचाने के लिये अभियान जारी

गोवा के पाली जलप्रपात में 80 लोग फंसे, 50 को बचाया गया, शेष को बचाने के लिये अभियान जारी

Text Size:

पणजी, सात जुलाई (भाषा) गोवा के सत्तारी तालुका में पाली जलप्रपात में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक जलस्तर बढ़ जाने के बाद करीब 50 लोगों को बचा लिया गया, जबकि 30 लोग अब भी फंसे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने बताया कि दमकलकर्मी और आपातकालीन सेवाकर्मियों की मदद से जलप्रपात पर बचाव अभियान जारी है।

जलप्रपात तक पहुंचने के लिए एक नदी पार करनी पड़ती है। रविवार होने के कारण सुबह जलप्रपात पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच जलप्रपात में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। इस बीच, नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा और वहां मौजूद लोग उसमें फंस गए।

कौशल ने बताया कि अब तक 50 लोगों को बचा लिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘अन्य 30 लोग अब भी जलप्रपात में फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments