scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशगुरुग्राम में चार घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को छुड़ाया, महिला गिरफ्तार

गुरुग्राम में चार घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को छुड़ाया, महिला गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, 19 मई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 40 से अगवा किए जाने के चार घंटे के अंदर पुलिस ने चार साल के बच्चे को बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी अंसार अली ने बुधवार की रात पुलिस में शिकायत दी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। गुरुग्राम के सिलोखेड़ा गांव में रह रहे अली की शिकायत पर सेक्टर 40 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी ।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने बताया कि पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया और इलाके के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज का विश्लेषण करने के बाद, उन्होंने अपहरणकर्ता की पहचान रेवाड़ी के रामपुरा गांव की रहने वाली नेहा के रूप में की ।

पुलिस ने बताया कि बच्चे को रेवाड़ी से बरामद कर लिया गया, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद, हमारी टीम ने नेहा को घेर लिया और अपहरण के चार घंटे के भीतर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया । आरोपी महिला को भोंडसी जेल भेज दिया गया है और बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments