राजकोट, 16 मई (भाषा) गुजरात के राजकोट में सोमवार को कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 30 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
कई प्रदर्शनकारियों को सब्जियों से बनी माला पहने देखा गया, जबकि अन्य ने सत्ताधारी भाजपा व मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं। कुछ प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलेंडर और ईंधन पंपों के कटआउट ले रखे थे।
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, “प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राजकोट शहर अध्यक्ष अर्जुन कटारिया ने किया। प्रदर्शन में महिला इकाई की सदस्य भी शामिल हुईं। जिस तरह से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, सब्जियों की प्रत्येक माला की कीमत 500 रुपये हो सकती है।”
कटारिया ने कहा, “लोगों की परेशानी के बीच चैन की नींद सो रही भाजपा सरकार को जगाने के लिये इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर कपड़े, यूरिया सबकुछ महंगा हो गया है।”
प्रद्युम्न नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि कटारिया और दो महिलाओं समेत कांग्रेस के 30 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
भाषा
प्रशांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.