कौशांबी (उप्र) 20 मई (भाषा) कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र में दो दलित नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़ और शिकायत करने पर एक किशोरी की मां के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार की है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा बृहस्पतिवार की शाम दो दलित नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़खानी की गई।
उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत एक किशोरी की मां द्वारा उस व्यक्ति के परिजनों से करने पर परिजनों द्वारा किशोरी की मां के साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (स्त्री की लज्जा पर हमला), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो कानून तथा अनुसूचित जाति-जनजाति कानू के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में किशोरियों का बयान दर्ज किया जाएगा।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.