नोएडा, 19 मई (भाषा) नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में बुधवार को 33,352 लोगों ने यात्रा की, जो कोविड-19 के बाद यात्रियों की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मई में एक्वा लाइन मेट्रो में औसतन रोजाना 28,000 लोगों ने यात्रा की, जो सर्वाधिक दैनिक औसत है।
एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु माहेश्वरी ने कहा, ‘‘18 मई को 33,352 लोगों ने यात्रा की, जो कोविड-19 लॉकडाउन के बाद सर्वाधिक संख्या है। पिछले चार महीने में औसत दैनिक यात्रियों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है।’’
भाषा सिम्मी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.