scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशकेरल में स्थानीय निकायों के उपचुनाव में 42 में से 24 वार्ड में वाम मोर्चा की जीत

केरल में स्थानीय निकायों के उपचुनाव में 42 में से 24 वार्ड में वाम मोर्चा की जीत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 18 मई (भाषा) केरल के 12 जिलों में हाल में हुए निकाय उपचुनाव में 42 वार्ड में से 24 में वाम मोर्चा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम इस महीने के आखिर में त्रिक्काकरा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले वाम मोर्चा का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

वाम मोर्चा के अलावा निकाय उपचुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के लिए भी उत्साहजनक रहे हैं, जिसने छह वार्ड में जीत हासिल की है। स्थानीय निकाय उपचुनावों के परिणाम की घोषणा बुधवार को की गयी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा कि यह त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव से पहले पार्टी के लिए महत्वपूर्ण नतीजे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन छह वार्ड में जीत प्राप्त की है, उनमें से तीन पड़ोसी त्रिक्काकरा विधानसभा क्षेत्र में हैं और यह इस इलाके की जनता की सोच को दर्शाता है।

परिणामों के अनुसार कांग्रेस नीत यूडीएफ को उन आठ वार्ड में हार का सामना करना पड़ा है, जहां पहले उसके उम्मीदवार जीते थे। हालांकि, 42 में से कुल 12 वार्ड में गठबंधन को जीत प्राप्त हुई है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments