scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशकेरल में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फ़ित्र का त्योहार

केरल में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फ़ित्र का त्योहार

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, तीन मई (भाषा) केरल के लोगों ने मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ ईद-उल-फ़ित्र का त्योहार मनाया और महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद राज्य के सभी प्रमुख शहरों की मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा की।

ईद के त्योहार के साथ रमजान के पवित्र महीने का समापन होता है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और विशेष नमाज अदा की जाती है।

ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की तथा शांति और भाईचारे के प्रतीक इस त्योहार के मौके पर जरूरतमंदों को दान भी दिया।

तिरुवनंतपुरम में स्थित चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम, कोच्चि के कलूर स्टेडियम और कोझिकोड में समुद्र तट पर दो साल के अंतराल के बाद ईदगाहों में नमाज अदा की गयी।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन ने ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ईद-उल-फ़ित्र मानव जीवन में आत्म अनुशासन, बलिदान और दान की महिमा का एक उत्सव है और रोज़े हमें भुखमरी से मुक्त, एक खुशहाल दुनिया बनाने के हमारे कर्तव्य के लिए जागृत करते हैं। इस अवसर पर कामना करता हूं कि दया और भाईचारे की दिव्य रोशनी हमारे जीवन को रोशन करे और आगे बढ़ने के लिए हमारे कार्यों को मजबूत करें।’’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसे समय में जब हम कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न संकट से आगे बढ़ रहे हैं, आइए, इस त्योहार के मूल्यों को आत्मसात करें और शक्ति तथा एकता के साथ समाज के कल्याण की दिशा में काम करें।’’

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments