कोझिकोड, 22 जून (भाषा) केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह के लिए रवाना होने वाले एयर अरबिया के एक विमान में शनिवार को बम होने की सूचना मिलने पर विमान को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया जिसमें यह धमकी फर्जी पाई गई। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शारजाह से कालीकट आए यात्रियों में से एक ने सीट पर ‘बम’ लिखा हुआ एक नोट छोड़ा था, विमान के उड़ान भरने से पहले एक कर्मचारी की नजर इसपर पड़ी।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना की गई बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया।
अधिकारी ने सुबह करीब 11 बजे कहा, ‘‘बाद में पता चला यह फर्जी धमकी थी। निरीक्षण और सुरक्षा जांच अभी समाप्त हई है। हम उड़ान को मंजूरी देने से पहले बम का पता लगाने वाले दस्ते की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि विमान अब करीब शाम पांच बजे रवाना होगा।
पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसने यह हरकत की।
भाषा शुभम शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.