scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार बोडो बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध: शाह

केंद्र सरकार बोडो बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध: शाह

Text Size:

तामुलपुर (असम), नौ मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों बोडो समझौते के 90 प्रतिशत प्रावधानों को पूरा कर रहे हैं।

बीटीआर में असम के बोडो समुदाय के बाहुल्य वाले जिले आते हैं।

शाह ने यहां कहा कि सात वर्ष पहले भाजपा ने असम की सीमाओं से उग्रवाद समाप्त करने का वादा किया था और गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अधिकतर उग्रवादी संगठनों से शांति समझौता किया है। उन्होंने कहा कि अब तक 9,000 उग्रवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।

शाह ने यहां खादी और ग्रामोद्योग विभाग के एक केंद्र का उद्घाटन तथा केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बल के लिए एक केंद्रीय कार्यशाला एवं भंडारगृहों का शिलान्यास करने के बाद कहा कि दोनों ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उदाहरण हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments