scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशकांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष ने हिंसा के बाद पटियाला नहीं जाने पर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष ने हिंसा के बाद पटियाला नहीं जाने पर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

Text Size:

चंडीगढ़, एक मई (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पटियाला में हिंसा के बाद वहां का दौरा नहीं करने पर रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री को सबसे अधिक दिखाई देना चाहिये था।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का परोक्ष जिक्र करते हुए वडिंग ने कहा कि पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य के लिए यह शुभ संकेत नहीं है कि उसके मुख्यमंत्री पूरी तरह किसी और पर निर्भर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि समय-समय पर प्रसारित होने वाले उनके (मान के) पहले से रिकॉर्ड संदेश पर भी बाहरी छाप होती है।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब ऐसे मुख्यमंत्री को वहन नहीं कर सकता, जो खुद से काम नहीं कर सकते और लगातार कोई और उनसे काम कराता हो।

पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी।

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार की घटना के सिलसिले में दर्ज छह प्राथमिकियों में 25 आरोपियों को नामजद किया है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments